14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या के समाधान हेतु 5 जनपदो के 11 थानो में हास्टल बनेंगे

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: पुलिस कर्मियों की आवासीय समस्या के समाधान हेतु शासन द्वारा 5 जनपदो के 11 थानो में हास्टल निर्माण कराये जाने की मंजूरी प्रदान की गयी है। इसके लिये 3 करोड़ 17 लाख 68 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। यह हास्टल क्रमशः कौशाम्बी, बलिया, इलाहाबाद, संतरविदासनगर व कानपुर देहात जिले में निर्मित होंगे।

    प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कौशाम्बी के 2 थानों पुरामुफ्ती एवं पिपरी तथा जनपद बलिया के 4 थानों क्रमशः सहतवार, फेफना, रसड़ा व सुखपुरा में पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय हास्टल निर्मित कराये जायेंगे।
श्री पण्डा ने बताया कि जनपद इलाहाबाद के 3 थानों क्रमशः करेली, लालापुर व करछना, जनपद संतरविदासनगर के थाना दुर्गागंज तथा जनपद कानपुर देहात के थाना राजपुर में हास्टल का निर्माण किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More