देहरादून: सरकार जनता के द्वार के विषय पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवायी कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गए। शासकीय प्रवक्ता/नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कुल 104 प्रकरण पर जन समस्याओं का निस्तारण किया। इनमें से 67 प्रार्थना पत्र पंजीकृत, 35 गैर पंजीकृत एवं 2 प्रतिनिधि मण्डल के प्रकरण थे। इनमें से 22 प्रार्थना पत्रों का दूरभाष से वार्ता कर मौके पर ही समाधान किया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों पर 15 दिन के भीतर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अतिक्रमण हटाने से लेकर मुआवजा प्रकरण, पुलिस को कारवाई का निर्देश प्रकरण, निजी चिकित्सक के विरूद्ध कारवाई का मुद्दा महत्वपूर्ण था। जनता दरबार में बिजली, पानी, सड़क, मुआवजा तथा पेंशन प्रकरण का भी निस्तारण किया गया।
राजेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में वन स्थलीय कल्याण समिति का प्रतिनिधि मण्डल बल्लूपुर चैक में अतिक्रमण हटाने विषयक प्रार्थना पत्र दिया। इस पर तुरन्त दूरभाष पर डी.एम. देहरादून को कारवाई करने का निर्देश दिया गया। डी.एन. थपलियाल ने विजयपुर हाथीबड़कला में परिवहन यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए आवेदन दिया। इस पर एम0डी0परिवहन को प्रभावी कारवाई के निर्देश दिये गये। निजी चिकित्सक की लापरवाही के चलते रजिस्ट्रेशन रद्द करने के प्रकरण पर सी0एम0ओ0 देहरादून से दूरभाष पर वार्ता की गई तथा कारवाई की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन प्रकरण पर एसडीएम को तत्काल प्रकरण का समाधान करने का निर्देश दिया गया।