मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. दरअसल इस फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है क्योंकि इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. यही वजह है कि जैसे ही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया ये कुछ समय में वायरल हो गया. बात करें इस पोस्टर की तो ये बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है. केदारनाथ मंदिर, भगवान शिव की प्रतिमा, हिमालय पहाड़ और एक पिट्ठू के साथ हर तरफ पानी पानी ही दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कहानी साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ के वक़्त की होगी.
मीडिया में आनेवाली खबरों के मुताबिक सारा फिल्म में एक अमीर लड़की के किरदार में दिखाई देंगी. जबकि सुशांत एक पिट्ठू के किरदार में दिखाई देंगे. दरअसल टूरिस्ट एस्कोर्ट को हिंदी में पिट्ठू कहा जाता है. ये पिट्ठू पहाड़ी इलाक़ों में बीमार और कमजोर लोगों को अपनी पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ते है और उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं. इस किरदार के लिए सुशांत जमकर मेहनत कर रहें हैं. फिल्म की कहानी में इस पिट्ठू को अमीर लड़की से प्यार हो जाता है. देखिए फिल्म का ये फर्स्ट पोस्टर जिसे अभिषेक कपूर ने शेयर किया है.
इस फिल्म की घोषणा इसी साल की गयी थी. कुछ समय पहले अभिषेक कपूर ने सारा और सुशांत के साथ केदारनाथ के दर्शन के लिए भी गए थे.
Nite b4 the 1st day of shoot is alwys a long 1. b4 i hit the sack,heres the 1st look of r latst obsession #kedarnathfirstlook pic.twitter.com/lVgkkHyOJD
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) September 4, 2017