गाजियाबाद: क्राईम ब्रान्च गाजियाबाद टीम व थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये सूचना के आधार पर सलेमाबाद झाल के पास से 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी दास सहित 05 अभियुक्तांें को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त दास ने बताया कि उसका परिवार साॅसी जाति का हैं उसका परिवार व रिश्तेदारों के साथ मिलकर घटना करते है । पूरे परिवार के सदस्य मिलकर चोरी व लूट/डकैती को ही अपना पेशा मानते है यदि हम सासियों पर कोई लूट या डकैती, चोरी का मुकदमा नहीं होता है तो हमारे यहां उस व्यक्ति की शादी भी नहीं होती है। परिवार के लोग इक्टठा होकर बंद पडी फैक्ट्री/बंद दुकानों की रैकी करते है और जैसा माल होता है वैसी गाडी लेकर माल भरकर भाग जाते है आज लोग दुहाई में प्रापर्टी डिलर के घर डकैती डालने जा रहे थे इसलिये तालों को काटने के लिए गैस कटर आदि सामान लेकर आये थे।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, लूट, चोरी आदि के एक दर्जन अभियोग व थाना नरवाना जनपद जींद हरियाणा में चावल की चोरी के दो मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त दास उर्फ चूचल के भाई बिट्टू व पिता पर 16 मुकदमें लूट के पंजीकृत हैं, जो वर्तमान में रोहतक जेल में निरूद्ध हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दास उर्फ चूचल पुत्र दीप चन्द निवासी ग्राम इन्दरगढ थाना लाख मांजरा जनपद रोहतकए हरियाणा हाल पता मौहल्ला बुढा बाबा बस्ती गली न0 5 भिवानी रोड जींद हरियाणा।
2. सुनील पुत्र दीप चन्द निवासी ग्राम इन्दरगढ थाना लाख मांजरा जनपद रोहतकए हरियाणा हाल पता मौहल्ला बुढा बाबा बस्ती गली न0 5 भिवानी रोड जींद हरियाणा।
3. कृष्णन पुत्र दीप चन्द निवासी ग्राम इन्दरगढ थाना लाख मांजरा जनपद रोहतकए हरियाणा हाल पता मौहल्ला बुढा बाबा बस्ती गली न0 5 भिवानी रोड जींद हरियाणा।
4. मोनू पुत्र दीप चन्द निवासी ग्राम इन्दरगढ थाना लाख मांजरा जनपद रोहतकए हरियाणा हाल पता मौहल्ला बुढा बाबा बस्ती गली न0 5 भिवानी रोड जींद हरियाणा।
5. बल्लू उर्फ बब्लू पुत्र काला सांसी ग्राम इन्दरगढ थाना लाख मांजरा जनपद रोहतकए हरियाणा हाल पता मौहल्ला बुढा बाबा बस्ती गली न0 5 भिवानी रोड जींद हरियाणा।
बरामदगीः-
1- 01 अल्टो कार नम्बर यू ए 04 ए 3979 रंग लाल (थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर से 2011 में चोरी की गयी।)
2. दो सी0एम0पी0 315 बोर 05 जिन्दा कारतुस एक खोखा
3. एक सी0एम0पी0 12 बोर देशी 02 जिन्दा कारतुस
4. एक गैस सिलन्डर छोटा मय रेगुलेटरए
5. एक बैंल्डींग पाईप मय रेगुलेटर मय गैस कटर नोज रैगुलेटरए
6. एक गैस सिलन्डर बडा आक्सीजन मय रैगुलेटर