नई दिल्ली: ट्राई ने 28 जनवरी 2014 को ‘स्पैक्ट्रम ट्रेडिंग की कार्यप्रणाली दिशा-निर्देशों’ और 21 जुलाई 2014 को ‘स्पैक्ट्रम साझेदारी पर दिशा-निर्देश’ के बारे में अपनी सिफारिशें 27 अप्रैल 2015 को दूर-संचार विभाग को भेजीं। दूर-संचार विभाग ने दोनों सिफारिशों से जुड़े कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण/पुनर्विचार मांगे थे।
दूर-संचार विभाग द्वारा दी गई टिप्पणियों पर विचार करने के बाद प्राधिकार ने सरकार को अपना जवाब भेजा। सरकार को भेजा गया जवाब ट्राई की वेबसाईट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है।
किसी प्रकार के स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए ट्राई के नेटवर्क स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग सलाहकार श्री संजीव बंजल से इस टेलीफोन नम्बर +91-11-23210481 या ईमेलadvmn@trai.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।