देहरादून: जिला कलैक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास की चर्चा के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2014-15 की शासन से स्वीकृत 8 करोड़ 20 लाख 72 हजार रू0 धनराशि की 38 योजनाओं के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक योजना की अलग-2 पत्रावली तैयार की जाए तथा पत्रावली में विभागीय मानक के तहत सभी दस्तावेज प्राकलन हेतु पूर्ण होने चाहिए। उन्हाने निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग, नगर निगम तथा ब्लाक स्तर जहां आवश्यक हो उसी के हिसाब से कार्यदायी संस्था का गठन किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि योजना बनाते समय यह विशेष ध्यान रखा जाए कि योजना में किसी प्रकार की डूप्लीकेसी न हो, योजना किसी अन्य क्षेत्र से टेकअप न हो तथा योजना हेतु चयनित भूमि जलमग्न वाली न हो। उन्होने कहा विभाग इन बातों को ध्यान में रखकर योजना बनाये तथा समय-सीमा के भीतर योजना का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक राजपुर क्षेत्र श्री राजकुमार ने विधानसभावार कैम्प लगाने के सुझाव दिये तथा जुलाई माह में मानसून आने से पूर्व ही निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक रायपुर उमेश शर्मा, विधायक विकासनगर नव प्रभात, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार सिंह सहित सम्बन्धित विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
2 comments