मुंबई: सुपरस्टार महेश बाबू की जासूसी व रोमांच पर आधारित आगामी तेलुगू-तमिल द्विभाषी फिल्म ‘स्पाइडर’ अमेरिका में 800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. यह अभिनेता के करियर की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी.
फिल्म के अमेरिकी वितरक एटमस एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘स्पाइडर’ की रिलीज के लिए अब तक 800 स्क्रीन आरक्षित करा लिए हैं. फिल्म ‘बाहुबली-2’ के बाद यह फिल्म दूसरी सबसे बड़ी तेलुगू रिलीज होगी, जो अमेरिका में 1,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
ए.आर. मुरुगादौस निर्देशित ‘स्पाइडर’ में महेश इंटेलीजेंस ब्यूरो ऑफिसर की भूमिका में हैं. फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये है. राकुल प्रीत सिंह मुख्य नायिका की भूमिका में हैं. फिल्म ‘स्पाइडर’ दुनियाभर में 27 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. अमेरिका में 26 सितंबर को इसका प्रीमियर होगा.