फिरोजाबाद: थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित एवं सुपारी किलर अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को प्रभुदयाल स्कूल के पास से गिरफ्तार
किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन देशी तमंचे 315 बोर, 12 जीवित व 3 खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त रिन्कू यादव के विरूद्ध जनपद आगरा व फिरोजाबाद के विभिन्न थानों पर अपहरण, लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना रामगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 547/17 धारा 147/148/ 149/307 भादवि में इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा द्वारा 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित था। तीन अभियुक्तों को जेल भेजा गया। अभियुक्त रिन्कू यादव द्वारा जसवंतनगर के ब्लाक प्रमुख श्री बृजेश यादव की हत्या की सुपारी ली गयी थी । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रिन्कू यादव निवासी ग्राम लांघई थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद।
2-मोहन सिंह यादव उर्फ गौरव निवासी नगला रामबल थाना एत्माददौला जनपद आगरा
3-चन्द्रमोहन उर्फ सीएम निवासी चन्द्रपुरा थाना सुरीर जनपद मथुरा ।
बरामदगी
1- तीन देशी तमंचे 315 बोर, 12 जीवित व 3 खोखा कारतूस
2- एक मोटर साइकिल