देहरादून: जैसा कि आप अवगत है कि विगत कुछ वर्षों से राज्य में साइबर अपराधों से सम्बन्धित अपराधों में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित हुई है, जिसकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में साइबर सेल गठित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि साइबर अपराधों के सफल सम्पादन/अनावरण हेतु राज्य के सभी जनपदों में साईबर सेल की स्थापना वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किये जाने के आदेश निर्गत कर दिये गये है, जिसमें मैदानी जनपद (देहरादून,हरिद्वार,ऊधमसिंहनगर) में 01 निरीक्षक,01 उपनिरीक्षक,01 हेड कान्स,02 कान्स नियुक्त किये जायेगें इसके अतिरिक्त पर्वतीय जनपदों एवं जी0आर0पी0 में 01 उपनिरीक्षक, 02 कान्स नियुक्त किये जायेगें उन्होने बताया कि उपरोक्त गठित साइबर सेल के कार्यक्षेत्र में जनपद के सभी थाने होंगे, जो जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत होने वाले आई0टी0 एक्ट के प्रकरणों में तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। इनमें कम्प्यूटर/नेटवर्किंग की जानकारी रखने वाले, सी-डैक का मास्टर ट्रैनर कोर्स एवं साईबर कोर्स के प्रमाण-पत्र प्राप्त कर्मियों को ही साइबर सेल में नियुक्त होगी।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि जनपदों में गठित साइबर सेल का पर्यवेक्षण यथासम्भव साइबर अपराध एवं कम्प्यूटर/नेटवर्किंग की तकनीकी जानकारी रखने वाले पुलिस उपाधीक्षक द्वारा किया जायेगा तथा जनपद प्रभारियों द्वारा मासिक रुप से साइबर सेल की समीक्षा का जायेगी। जनपदों के साइबर सेल के कार्मिक नियमित रुप से एस0टी0एफ0/साइबर पुलिस स्टेशन के सम्पर्क में बने रहेंगे।