मुंबई: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 69वें एमी अवॉर्ड्स 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का जलवा देखने को मिला. इस मौके पर प्रियंका अपने ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में रही. क्योंकि इस बार वो अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल नहीं होने की बजाए लोगों की वाहवाही बटोर रही हैं. दरअसल प्रियंका इस बार रेड कारपेट पर सफेद गाउन पहन कर उतरी. जिसे देखकर लोग उनके दीवाने हो उठे. पार्सियन लेबल बलमेन के व्हाइट रंग की इस पंखों वाले आउटफिट में प्रियंका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. प्रियंका यहां प्रिजेंटर के रूप में नजर आईं.
स्लीक हाई पोनी, मार्सला लिप्सटिक और इस खूबसूरत गाउन के साथ प्रियंका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को काफी तारीफें मिल रही है. आप भी देखिए प्रियंका का ये खास अंदाज.
https://www.instagram.com/p/BZKfc-7hQ-c/
प्रियंका दूसरी बार एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर उतर रही हैं. पिछले साल प्रियंका ने लाल रंग के गाउन में कहर ढाया था. पिछली बार उन्होंने फिल्म ‘अवेंजर्स’ में नेगेटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता टॉम हिडलस्टन के साथ अवॉर्ड प्रेजेंट किया था.