लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सचिवालय स्थित तिलक हाल में विधान परिषद के सभापति श्री रमेश यादव ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई।
इसके अलावा, सभापति ने उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ0 दिनेश शर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह, और राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा को भी विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।