औरैया: श्री बृज नन्दन निवासी बीरा नगला थाना बेवर जनपद मैनपुरी अपनी रिस्तेदारी थाना बेला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लच्छीरामपुर जा रहा था। बादमऊ के पास दो मोटर साइकिल सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा इनकी लाइसेंसी रायफल व 03 कारतूस लूट लिये गये थे।
इस घटना के संबंध में थाना बेला पर मु0अ0सं0 193/15 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 18-05-2015 को ही दो मोटर साइकिल सवार पाॅच अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मण्डी समिति के सामने चेकिंग के दौरान आरक्षी अजय कुमार को गोली मार दी गयी जिसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 393/15 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 26-05-2015 को थाना बेला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर उक्त घटना के दो अभियुक्तों 1-डब्बू यादव व 2-बंटू उर्फ बृजपाल को नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त घटना में लूटी गयी लाइसेंसी रायफल 315 बोर व 02 जीवित कारतूस, एक मोबाइल फोन व चोरी/घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर अपने दो अन्य साथियों के साथ उक्त दोनेां घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद इटावा व औरैया के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-डब्बू यादव निवासी भिटारी थाना अजीतमल जनपद औरैया
2-बंटू उर्फ बृजपाल निवासी बक्सी का नगला थाना भरथना जनपद इटावा
बरामदगी
1-लूटी गयी लाइसेंसी रायफल 315 बोर व 02 जीवित कारतूस
2-एक मोबाइल फोन
3-चोरी की मोटर साइकिल होण्डा साइन
4-घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे