देहरादून: सकल दिगम्बर जैन समाज, शान्ति नगर, ऋषिकेश द्वारा आयोजित वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर रथ या़त्रा का शुभारम्भ किया।
सकल दिगंबर जैन समाज, श्री श्रीपाल जैन संरक्षक, की ओर से भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 21वॉ वार्षिक उत्सव पर विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा रथ सारथी, भगवान पार्श्व नाथ, कुबेर कलश को पकडने वाले के नाम का लककी ड्रा निकाला।
श्री अग्रवाल ने रथ यात्रा महोत्सव पर कहा कि जैन समाज की अहमियत प्राचीन काल से बरकरार रही है। ’परस्परोग्रहों जीवानाम’ और ’जियो और जीने दो’ जैसे नारों की वजह जैन समाज को दुनिया भर में सम्मान की नजर से देखा जाता है। जैन समाज दुनिया के सबसे पुराने स्वतंत्र धर्मों मे से है। जैन समाज बड़े-बड़े अस्पताल, कॉलेज, स्कूल, धर्मशाला आदि बनवाने के अलावा गरीब लड़कियों की शादी कराने एवं समाज सेवा में सबसे आगे है। शिक्षा के क्षेत्र में भी जैन समाज ने काफी जोर दिया है, जिसके तहत महिलाओं को शिक्षा दिलाने में भी आगे नजर आते हैं।
रथ यात्रा महोत्सव पर शिव कुमार गौतम जैन, कमल जैन, मनोज जैन, श्रीपाल जैन, ओमपाल जैन, फूल चन्द जैन, दीपक जैन, राजेश जैन, अनिल जैन, कमलेश जैन, सचिन जैन आदि मौजूद थे।
1 comment