देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने पर्वतीय रामलीला कमेटी, रेसकोर्स देहरादून द्वारा नवरात्री के शुभअवसर पर आयोजित रामलीला का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने पर्वतीय रामलीला कमेटी जो कि विधान सभा के कर्मचारियों द्वारा ही गठित है को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के युग मंे जहां टेलीविजन ने इस प्रकार के रामलीला आयोजन कम कर दिये हैं वहीं इस कमेटी द्वारा रामलीला की संस्कृति को जीवन्त रखा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग मंे रामलीला के मंचन से हमे अपने संस्कृति एंव इतिहास की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के कार्यकलापों से प्रेरणा लेकर जीवन में उसका अहसास करना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने रामलीला के भव्य आयोजन पर कहा कि उत्तराखण्ड के संस्कृति पूरे देश में अनूठी संस्कृति है एवं देश के प्रत्येक कोने में उत्तराखण्डवासी अपनी किसी न किसी रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। उत्तराखण्डवासियों की ईमानदारी, कर्मठता, संस्कृति, परिधान पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। भगवान श्रीराम जी का आर्शीवाद लेकर हम यह प्रण करें कि हम अपनी सस्कृति, भाषा एवं परिधान को न भूलें।
इस अवसर पर मदन जोशी मंच संचालक, जीवन सिंह बिष्ट, जी0सी0 भट्ट, हरीश पाण्डे, कैलाश पाठक, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मुकेश हटवाल, प्रदीप पपनै, विनोद काण्डपाल आदि लोग मौजूद थे।