भारत के अनुभवी और तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को टीम से जुड़े 17 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। भारत और विदेशी सरजमीं पर अपनी घातक गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा देने वाले आशीष नेहरा की माने तो वो दो साल और टीम इंडिया से खेल सकते हैं। इस बात का खुलासा नेहरा ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन शो में किया। हालांकि नेहरा अपने करियर में कई बार चोट के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। नेहरा अबतक कुल 12 ऑपरेशन करवा चुके हैं। नेहरा ने शो के दौरान अपनी चोट की बात करते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा कि मेरी जबान को छोड़कर शरीर के हर जगह की सर्जरी हो चुकी है।
बता दें कि पिछले साल नेहरा को चिकनगुनिया हो गया था जिसके कारण वो लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इस मौके नेहरा ने रहा कि, ‘मैं उस समय बैंगलोर एनसीए में था। शाम को मैं स्प्रिंट मारकर आया था। शरीर तीन से चार घंटों में बदल गया। एक घंटे बाद ही मैं ठंड से ठिठुरने लगा। एसी वगैरह सब बंद कर दी। मैं स्टीम रूम में गया और वहां भी ठिठुर रहा था। इसके बाद एसी बंद कर दिया तो पसीने-पसीने हो गया। एसी ऑन किया तो फिर से ठिठुरने लगा।’
उन्होनें आगे कहा कि ‘अगले 15 दिनों तक मैं बैड से उतरकर बाथरूम नहीं जा पा रहा था, दीवार पकड़कर जा रहा था। 6 हफ्ते तक मैंने ट्रेनिंग नहीं की। 15 दिनों के बाद मैंने पूल सेशन किया, इसके बाद मैं 5 दिनों तक हिल नहीं पाया। दो महीने मैंने कुछ नहीं किया। चोटों के कारण मेरी क्रिकेट काफी मिस हो गई है। इसलिए मैं सोचता हूं कि जितना खेल सकता हूं खेलने की कोशिश करूंगा। टी20 के 4 चार ओवर ठीक हैं (मुस्कुराते हुए), चार से ज्यादा मुझे लगता नहीं कि बस के हैं। अब 38-40 साल की उम्र तो चार भी बहुत हैं तेज गेंदबाज के लिए। नेहरा ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं आखिरी मैच खेलूंगा जब मैं 40 का हो जाऊंगा।’
नेहरा फिलहाल 38 साल के हैं। नेहरा के बयान को सुनकर लगता है कि आने वाले समय में वो केवल टी-20 क्रिकेट ही खेलेंगे। नेहरा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। नेहरा 17 टेस्ट मैच में 44 और वनडे करियर के 120 मैच में 144 विकेट ले चुकें हैं।