लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बलिया निवासी एस0एस0बी0 के शहीद जवान श्री राम प्रवेश यादव को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को हमेशा याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है और उन्हंे हर सम्भव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हांेने एस0एस0बी0 के शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
ज्ञातव्य है कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में गोलाबारी घटना में एस0एस0बी0 के हवलदार श्री राम प्रवेश यादव ने कर्तव्यपालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।