देहरादून: भारत विकास परिषद् रूद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान से रूद्रपुर मे निर्मित भारत पैथ लेब का उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस अवसर भारत विकास परिषद्् रूद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री सुनील खेड़ा ने बताया कि भारत पैथ लैब उन गरीब लोगों के लिए बनायी गयी है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है एवं इन लोगों की बाजार मुल्य से 50 प्रतिशत छूट के साथ पैथोलोजी जांच की जाएगी। साथ ही ब्लड टैस्ट एवं शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी। विधान सभा अध्यक्ष ने चैरिटेबल ट्रस्ट को शुभकामना देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद्् रूद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट का गरीब समाज के लिए एक अनुठा कदम है इससे उन जरूरतमन्द लोगों को सहायता मिल पाएगी जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते है।
इस अवसर पर श्री अजय दत्ता, भारत विकास परिषद्् रूद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सुनील खेड़ा, नरेन्द्र अरोडा एवं आदि लोग मौजूद थे।