देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सेवार्थ विकास संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन, सितारगंज में आयोजित मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह एवं नशे के खिलाफ युवा विषय पर गोष्ठी का मुख्यअतिथि के रूप में शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सेवार्थ विकास संस्था को इस प्रकार के कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आज युवाओं को नशे के खिलाफ आवाज बुलन्द करनी पडेगी। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने सितारगंज नगर के आस-पास के 25 इण्टर कालेज के 125 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मानित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है, इसे मत अपनाइए। वहीं तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के बच्चे मेहनत से पढ़ाई करते हैं। प्रतिभावान छात्र मेहनत से भाग्य बदल सकते हैं।
श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के सम्बोधित करते हुए कहा अगर आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। आपको जो आज सफलता मिली है, उसमें आपके अभिभावकों ने मेहनत की है, शिक्षकों ने मेहनत की है।
मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह पर विशेष अतिथि डा0 सदानन्द दाते, बहादुर नगदली, राहुल रस्तोगी, अमित सलूजा, हेम चन्द्र शर्मा, विरेन्द्र बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।
2 comments