लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 90 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 13 लाख 26 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद कैंसर, बे्रन ट्यूमर, हेपेटाइटिस सहित हृदय, किडनी, कूल्हे, रीढ़,, आँख आदि के गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी के इलाज हेतु जनपद भदोही के श्री दीप नारायन सिंह, प्रतापगढ़ के श्री मो0 शाहबान खान, हमीरपुर के श्री राजेन्द्र, लखनऊ के श्री आलोक कुमार, कानपुर नगर के श्री राम बाबू गुप्ता, हरदोई के श्री बाबू अली सहित अनेक किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद देवरिया के श्री दीनानाथ, मिर्जापुर के श्री संदीप, जौनपुर की श्रीमती अमरावती देवी, बलिया के श्री गनेश प्रसाद, वाराणसी के श्री जयप्रकाश उपाध्याय, गोरखपुर के श्री आनन्द धर दूबे, प्रतापगढ़ की श्रीमती अनवरी बेगम, फैजाबाद की श्रीमती सुभद्रा सिंह, झांसी की श्रीमती किशोरी देवी, जालौन के श्री असगर सिंह सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद पीलीभीत के श्री दिवाकर शुक्ला, बरेली के मास्टर शिवम, मिर्जापुर की कु0 सपना गुप्ता, गोरखपुर की श्रीमती आशा शाही, बलिया की श्रीमती कान्ती देवी, प्रतापगढ़ के श्री मो0 इमरान, एटा के श्री रूकम पाल, सीतापुर के श्री राम सहाय सहित अन्य मरीजों को हृदय के उपचार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
भदोही के श्री नितिन को कूल्हेे के इलाज हेतु, जौनपुर की श्रीमती निर्मला देवी, सीतापुर के श्री रशीद अली को बे्रन ट्यूमर के लिए, आजमगढ़ के श्री मनोज कुमार, हाथरस की कु0 मुदी सलूजा को रीढ़ के उपचार, गोरखपुर के श्री बृजेश चैहान को आँख के लिए, लखनऊ की श्रीमती ममता सिंह, रामपुर के श्री शकील, हरदोई की श्रीमती सुनीता को हेपेटाईटिस के उपचार के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गई।