लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रेशम विकास कार्यक्रमांें एंव योजनाओं को युद्ध स्तर पर शुरू करने के निर्देश रेशम विकास अधिकारियों को दिये है। अभी तक इसे प्रदेश में 125 विकास खण्डों में संचालित किया जा रहा था। शासन ने अब इसे 240 विकास खण्डों में संचालित करने के निर्देश दिये है।
इस आशय के निर्देश प्रदेश के रेशम विकासमंत्री श्री शिवकमुार बेरिया ने 27 मई को रेशम निदेशालय के सभागार मेें आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कार्यक्रम के अन्तर्गत रेशम विकास हेतु जनपद कन्नौज में 5 एकड़ तथा बदायूं में 16.5 एकड़ कुल 6.65 एकड़ क्षेत्र में विकसित करने के निर्देश दिये।
श्री बेरिया ने विकास कार्यक्रम/योजनओं के क्रियान्वयन हेतु आवंटित धनराशि का सदुपयोग करने तथा फिजूल खर्ची पर नियन्त्रण रखने के निर्देश दिये। उन्होंने माडल चाकी हेतु शहतूत उद्यान की स्थापना करने, शहतूत नर्सरी की स्थापना, शहतूत वृक्षारोपण, संबंधित रख-रखाव व शहतूती फार्मों का विकास करने, रेशम के पालन की व्यवस्था करने, टसर रेशम विकास की योजना के अन्तर्गत अर्जुन नर्सरी की स्थापना व टसर कार्योंे का विकास करने के निर्देश दिये।