आगरा: थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से सफारी गाड़ी चुराकर भाग रहे बदमाशों की सूचना पर पुलिस घेराबंदी व चेकिंग के फलस्वरूप बदमाशों ने गाड़ी बदल कर स्कार्पियो यूपी-83-के-8160 से थाना रकाबगंज क्षेत्र की तरफ भागे, जहाॅं किला चैराहे पर चेकिंग कर रहे थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा उक्त स्कार्पियो को रोकने पर चारों बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त प्रदीप दुबे नि0 दौजापुर थाना करहल, मैनपुरी, अंकित यादव नि0 धीकुरपुर थाना सैफई, इटावा गोली लगने से घायल हो गये तथा कृष्णा यादव निवासी हवेलिया थाना कुर्रा, मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 तंमचे 315 बोर, 04 जीवित व 03 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल फोन एवं 01 स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गयी तथा एक बदमाश मौक्ै से फरार हो गया। बदमाशों द्वारा चुरायी हुई उक्त सफारी गाड़ी थानाक्षेत्र सिकंदरा से बरामद हुई। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। पुलिस टीम की तरफ से थाना छत्ता के आरक्षी राकेश को हल्की चोट आयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रदीप दुबे नि0 दौजापुर थाना करहल, जनपद मैनपुरी।
2-अंकित यादव नि0 धीकुरपुर थाना सैफई, जनप इटावा ।
3-कृष्णा यादव निवासी हवेलिया थाना कुर्रा, जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी
1-03 तंमचा 315 बोर, 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस
2-01 मोबाइल फोन
3-01 स्कार्पियो गाड़ी
4-01 सफारी गाड़ी