23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सुलखान सिंह की अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवा निवृत्त के अवसर पर विदाई परेड सम्पन्न

सुलखान सिंह की अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवा निवृत्त के अवसर पर विदाई परेड सम्पन्न
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30-09-2017 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर आज दिनांक 29-09-2017 को प्रातः पुलिस लाइन्स लखनऊ में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड में पीएसी, पुलिस, महिला पुलिस, यातायात की टुकड़ियाॅ थी जिसकी प्रथम कमाण्ड श्री शैलेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, द्वितीय कमाण्ड श्री अनुराग वत्स पुलिस अधीक्षक नगर, लखनऊ थे। रैतिक परेड का पुलिस महानिदेशक द्वारा मानप्रणाम ग्रहण करने के उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया जिनके साथ में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, उ0प्र0 श्री आर0के0 विश्वकर्मा एवं अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन श्री अभय कुमार प्रसाद थे।
श्री सुलखान सिंह का जन्म 08-09-1957 को जनपद बांदा में हुआ। आप बी0ई0, पीजी डिप्लोमा तथा एल0एल0बी0 करने के पश्चात् वर्ष 1980 बैच में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। एसवीपी एनपीए हैदराबाद व पीटीसी-प्रथम मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षणाधीन, लखनऊ एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी, पुलिस अधीक्षक एसीओ लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक नगर आगरा व मेरठ, पुलिस अधीक्षक रेलवेज, मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक रामपुर, सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, इलाहाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद, पुलिस अधीक्षक एसीओ लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा, पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, सेनानायक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा में नियुक्त रहे।
आप दिनांक 08-04-1997 को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक एसीओ लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र मीरजापुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक डीजीपी मुख्यालय, पुलिस उपमहानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवेज लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक/विशेष सचिव, गृह विभाग, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र के पदों पर नियुक्त रहे।
दिनांक 06-11-2001 को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस  महानिरीक्षक सीबीसीआईडी, लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक टेलीकाॅम, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं प्रशासन, लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे ।
दिनांक 16-01-2010 को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक कारागार एवं प्रशासन, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएचक्यू इलाहाबाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीएस उन्नाव, के पदों पर नियुक्त रहें हैं और वहीं पर दिनांक 04-03-2014 को पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत हुए एवं पुलिस महानिदेशक पीटीएस उन्नाव, पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ में कार्यरत रहे। दिनांक 22-04-2017 को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के पद पर नियुक्त हुए थे। आपको सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस मेडल एवं विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस मेडल मिलें हैं।
पुलिस महानिदेशक द्वारा इस अवसर पर लांस एंजेलिस कैलिफोर्निया, यू0एस0ए0 में आयोजित वल्र्ड पुलिस फायर गेम्स 2017 में पाॅच पदक प्राप्त करने वाले प्लाटून कमाण्डर द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर श्री चन्द्रहास कुशवाहा को एक लाख रूपये का पुरस्कार एवं प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया ।
पुलिस महानिदेशक ने उत्कृष्ट परेड के लिये सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सेवा में काल के दौरान अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो ने पूरे मनोयोग के साथ ड्यिूटी दी है। अधीनस्त अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में एक मुठभेड़ के दौरान उनके स्टेनगन की मैगजीन निकल गयी, उस वक्त उनके जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया था, उनके अधीनस्त कर्मचारियों ने डकैतों से कड़ा मुकाबला किया।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अभी हाल में महिला सुरक्षा पर आयोजित वर्कशाप के दौरान आये हुए महानुभावों ने उ0प्र0 पुलिस को देश में सर्वोत्कृष्ट बताया। उ0प्र0 पुलिस ने चाहे जैसी भी चुनौतियाॅ आयी हों, कामयाबी हासिल की है। आतंकवाद का दौर में उपलब्ध हथियारों के बल पर उ0प्र0 पुलिस ने आतंकवाद के ज्वार को मोड़ दिया ।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 पुलिस का इतिहास अत्यन्त गौरवशाली रहा है और हर अत्यन्त बिधा में देश के अन्य बलों को रास्ता दिखाया है। उ0प्र0 पुलिस ने कार्य में मानदण्ड स्थापित किये हैं। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रदेश के समस्त आईपीएस/पीपीएस पुलिस अधिकारियों को उनके अतुलनीय योगदान हेतु सराहना की। पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त सदस्यों की कड़ी मेहनत को उनकी सफलता का राज बताया। पुलिस महानिदेशक द्वारा उ0प्र0 के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी उनके सार्थक योगदान हेतु सराहना की।
प्लाटून कमाण्डर श्री चन्द्रहास कुशवाहा का संक्षिप्त परिचय
प्लाटून कमाण्डर श्री चन्द्रहास कुशवाहा ग्राम बखारीपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश के निवासी है। इनकी जन्मतिति दिनांक 15-07-1979 है। पी0सी0 श्री चन्द्रहास कुशवाहा उ0प्र0 पुलिस संगठन के पीएसी बल के आरक्षी के पद पर दिनांक 09-10-1998 को जनपद झाॅसी में भर्ती होकर 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में नियुक्त हुए।
वर्ष 2007 में दिल्ली में आयोजित 55वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक प्रतियोगिता के दौरान डिकैथलाॅन स्पर्धा में रजत पदक अर्जित करने के फलस्वरूप आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत हुए।
वर्ष 2009 में लखनऊ में आयोजित 57वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक प्रतियोगिता के डिकैथलाॅन स्पर्धा पदक अर्जित किया गया जिसके आधार पर मुख्य आरक्षी से प्लाटून कमाण्डर के पद पर दिनांक 23-11-2010 को पदोन्नत होकर वर्तमान में 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में नियुक्त हैं ।
पी0सी0 चन्द्रहास कुशवाहा द्वारा पीएसी बल में 1998 में भर्ती होने के उपरांत अब तक अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिताओं में 03 स्वर्ण, 06 रजत तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 01 स्वर्ण, 01 रजत एवं 03 काॅस्य पदक अर्जित किये गये हैं ।
पी0सी0 श्री चन्द्रहास कुशवाहा द्वारा दिनांक 07-08-2017 से 16-08-2017 तक लांस एंजेलिस कैलिफोर्निया, यू0एस0ए0 में आयोजित वल्र्ड पुलिस फायर गेम्स 2017 में भारतीय पुलिस टीम की ओर से प्रतिभाग कर डिकैथलाॅन, जैवलिन एवं ऊॅची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक, डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक तथा पोल वाल्ट में कांस्य पदक अर्जित किया गया। इस प्रकार पी0सी0 चन्द्रहास कुशवाहा द्वारा 03 स्वर्ण, 01 रजत एवं 01 कांस्य पदक अर्जित कर उ0प्र0 पुलिस तथा पीएसी का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More