तीन मैच में लगातार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हाई स्कोर मुकाबले में करीबी हार मिली। बेंगलुरू में हार के बाद अब टीम इंडिया पांचवें और आखिरी वनडे के लिए नागपुर पहुंच चुकी है। नागपुर पहुंचने के साथ टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्पिनरों के साथ एक फोटो ली और उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में रोहित के साथ यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और केदार जाधव हैं। तस्वीर के कैप्शन में रोहित ने केदार जाधव का मजाक उड़ा दिया।
रोहित ने कैप्शन में लिखा, नागपुर पहुंच कर अच्छा लग रहा है, कलाई के दो स्पिनरों के साथ, केदार जाधव का मुझे नहीं पता, क्योंकि उन्हें भी नहीं पता नहीं होगा कि वो क्या फेंकते हैं। रोहित शर्मा के इस कैप्शन पर कई फैन्स ने अपने जवाब दिए लेकिन सबसे खास जवाब था टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह का।
In the company of two wrist spinners @yuzi_chahal, @imkuldeep18 and @JadhavKedar, I'm not sure even he knows what he bowls 🙄 pic.twitter.com/YGtjHYhqoc
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 29, 2017
भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने और उन्होंने शर्मा द्वारा किए पोस्ट के कमेंट में लिखा, ” हां केदार गेंद को मलाई कोफ्ते की तरह फेंकते हैं।”
हाल के समय में केदार जाधव अपनी बल्लेबाजी और पार्ट टाइम गेंदबाजी के कारण सुर्खियों में रहे हैं। बीच के ओवर में अपनी हल्की गेंद के साथ वो विकेट निकालने में काफी सफल रहे हैं। यही कारण है कि वो टीम में उनका स्थान काफी पक्का लगता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पांचवां और अंतिम वनडे मैच रविवार को नागपुर में खेला जा रहा है। भारत ने पहले तीन वनडे जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया है।