श्रीनगर में हवाईअड्डे के पास मंगलवार तड़के सवा चार बजे के करीब बीएसएफ की 182वीं बटालियन कैंप पर आतंकी हमला हुआ. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फायरिंग करते हुए बीएसएफ कैंप में दाखिल हुए. घुसते ही एक आतंकी को जवानों ने ढेर कर दिया. दो आतंकी कैंप के अंदर घुस गए, इनमें से एक को बीएसएफ ने मार गिराया है. इस हमले में बीएसएफ के एएसआई बीके यादव शहीद हो गए हैं.
अभी कैंप में एक और आतंकी ऑफीसर्स मेस में छिपा था जिसे सुरक्षाबलों ने बाद में मार गिराया. बीएसएफ को हमले को लेकर सिक्यॉरिटी इनपुट पहले से मिल चुका था लेकिन अगर फिर भी जरा सी चूक होती तो हादसा बड़ा हो सकता था.
-बीएसएफ के जिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ है वह श्रीनगर हवाईअड्डे के बेहद करीब है. इसका एक नाम गो गो लैंड भी चर्चित है. इस कैंप के आसपास सीआरपीएफ और आईटीबीपी के कैंप भी स्थित हैं.
-श्रीनगर एयरपोर्ट पर वायुसेना का हेडक्वॉर्टर भी है. हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद किया गया लेकिन फिलहाल उसे खोल दिया गया है. हालांकि अभी भी उड़ान सेवा शुरू नहीं की गई है.
– बीएसएफ कैंप के आसपास रिहायशी इलाका भी है. सुरक्षाबल आम नागरिकों से एहतिहात बरतने को कह रहे हैं. आसपास के सभी स्कूलों को भी बंद करवा दिया गया है.
– सुरक्षा के बेहद चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. भी तक जैश की ओर से आतंकियों की संख्या पर कुछ भी नहीं कहा गया. जैश-ए-मोहम्मद मसूद अजहर का आतंकी संगठन है.
– हमले के बाद गृमंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में आईबी और रॉ के अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में कश्मीर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी की जाएगी. बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हुई.
– 17 साल पहले साल 2000 में भी एयरपोर्ट के पास हमला करने की कोशिश की गयी थी. उस वक्त विस्फोटक से भरी गाड़ी को एयरपोर्ट के अंदर ले जाने की कोशिश की गयी थी, इसमें धमाका भी हुआ था. इस हमले को जैश ए मोहम्मद ने अंजाम दिया था. आज के हमले के पीछे भी जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है.