20.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उपराष्‍ट्रप‍ति श्री एम.वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी के साथ विभिन्‍न राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा राष्‍ट्रीय जलमार्ग-4 के मुक्‍तयाला-विजयवाड़ा खंड की विकास परियोजना को लांच किया

उपराष्‍ट्रप‍ति श्री एम.वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गडकरी के साथ विभिन्‍न राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा राष्‍ट्रीय जलमार्ग-4 के मुक्‍तयाला-विजयवाड़ा खंड की विकास परियोजना को लांच किया
देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: उपराष्‍ट्रपति श्री एम.वेकैया नायडू ने आज विजयवाड़ा में आयोजित समारोह में केंद्रीय शिपिंग, सड़क परिवहन व राजमार्ग तथा जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नीतिन गडकरी के साथ अनेक राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा कृष्‍णा नदी (राष्‍ट्रीय जलमार्ग-4) मुक्‍तयाला से विजयवाड़ा खंड के विकास परियोजना को लांच किया। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री एन.चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे।

सात राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित की गई और आंध्र प्रदेश में 6 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधार शिला रखी गई। सभी परियोजनाओं की अनुमानित लागत 4,193 करोड़ रुपये है। कृष्‍णा नदी (राष्‍ट्रीय जलमार्ग-4) के विकास के लिए पहले चरण के कामकी आधारशिला भी रखी गई। परियोजना के पहले चरण में परिवहन के लिए मुक्तियाला से विजयवाड़ा खंड को विकसित किया जाएगा। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 7,015 करोड़ रुपये है और जल मार्ग की लम्‍बाई 315 किलोमीटर है।

इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्गों को सुधारने पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। इससे राज्‍य के विकास को बहुत अधिक तेजी मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि 6 लेन की एक्‍सेस नियंत्रित ग्रिनफिल्‍ड अमरावती एक्‍सप्रेस-वे बनाया जाएगा ताकि राजधानी अमरावती को अनंतपुर से जोड़ा जा सके और कुरनुल और कडपा से संपर्क स्‍थापित हो सके। कुल 557 किलो मीटर लम्‍बाई की परियोजना स्‍वीकृत की गई है और इस पर 25,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्‍होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

श्री गडकरी ने कहा कि राष्‍ट्रीय जलमार्ग-4 के मुक्‍तयाला से विजयवाड़ा खंड को विकसित करने की परियोजना से क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में कार‍गर लॉलेस्टिक समाधान प्राप्‍त होगा। इससे राजधानी अमरावती विकसित करने में सहायता मिलेगी क्‍योंकि विकास के चरण में राजधानी में विशाल मात्रा में निर्माण सामग्री पहुंचने की उम्‍मीद है।

शिपिंग मंत्री ने कहा कि राज्‍य में सागरमाला परियोजना के अंतर्गत बंदरगाहों से संबंधित अनेक परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। विशाखापत्‍तनम बंदरगाह की क्षमता बढ़ाई जाएगी। विशाखापत्‍तनम- चेन्‍नई औद्योगिक गलियारा एक महत्‍वपूर्ण परियोजना है। इससे राज्‍य को काफी अधिक लाभ होगा। इसे तेजी से लागू किया जाएगा।

श्री गडकरी ने आश्‍वासन दिया कि 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले पोलावरम सिंचाई परियोजना पूरी कर ली जाएगी और इसके लिए केंद्र सरकार सभी आवश्‍यक सहायता राज्‍य सरकार को देगी।

आंध्र प्रदेश के मुख्‍य मंत्री ने श्री गडकरी को धन्‍यवाद दिया और कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि केंद्र की सहायता से कोलावरम परियोजना समय पर पूरी होगी।

उपराष्‍ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने राज्‍य में एक ही दिन में अनेक परियोजना लांच किए जाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि समय की आवश्‍कता नदियों को आपस में जोड़ने की है।

उद्घाटन/आधारशिला रखी गई एनएच परियोजनाओं की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें :-

http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2017/oct/p201710301.pdf

राष्‍ट्रीय जलमार्ग-4 की विकास परियोजना के विवरण को देखने के लिए यहां क्लिक करें :-

http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2017/oct/p201710302.pdf

Related posts

11 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More