ऋषिकेश: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की क्वींस बेटन रिले के देव भूमि ऋषिकेश आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवं कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने बेटन को पकड़कर समारोह का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा कि आस्ट्रेलिया में होने वाले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बेटन रिले उत्तराखण्ड में आना हम सब लोगों का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं खेलों के क्षेत्र में अपना प्रदेश राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाये इसके लिए इस प्रकार के आयोजन होना आवश्यक है।
ज्ञात है कि क्वींस बेटन रिले दुनिया में खेल के प्रति जनभावना जगाने के मकसद से आई है। क्वींस बेटन रिले 51 देशों का 2 लाख 30 हजार किलोमीटर का सफर तय कर यह 24 दिसंबर को आस्ट्रेलिया पहुंचेगी। इसमें कुल 71 देश शामिल है जबकि 57 देश राष्ट्र मण्डल खेलों के सदस्य है।
इस अवसर पर आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी कैरी थामसन, केरी एल्जा कोक्स, रेमंड किटचिंग, कोलिन एमसी पर्सन एवं विश्ष्ठि अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी, सरोज डिमरी, चेतन शर्मा, संजय शास्त्री, इन्द्रकुमार गोदवानी, दीप शर्मा, कुसुम कण्डवाल, हर्षवर्धन शर्मा, कविता शाह, मदन मोहन शर्मा, शम्भ्ु पासवान, कृष्ण कुमार, दिनेश शर्मा, राजेश ममगांई आदि लोग मौजूद थे।