सहारनपुर: दिनांक 15.02.2015 को थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड़ स्थित तनिष्क शो रूम पर बदमाशों द्वारा पुलिस की वर्दी में असलहों के बल पर डकैती की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 68/15 धारा 395 भादवि पंजीकृत हुआ था।थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा घटना में शामिल 50 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन काला तनिष्क शोरूम के माल सहित गिरफ्तार कर घटना का पूर्व में अनावरण किया जा चुका है।
इस घटना में शामिल रिहान निवासी सरधना को पानीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका हैं। घटना में शामिल 50 हजार का इनामी मुन्शाद सहित अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही थी।
दिनांक 30.05.2015 को थाना सदर बाजार पुलिस एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर दिल्ली रोड़ से 50 हजार का इनामी अभियुक्त मुन्शाद व उसकी प्रेमिका तथा 04 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अद्द देशी पिस्टल 32 बोर, 06 जीवित कारतूस व तनिष्क शोरूम से लूटे आभूषण, गंगोह क्षेत्र में पड़ी डकैती का 6 लाख रूपये नकद बरामद हुआ।
पूछताछ पर अभियुक्त मुन्शाद ने बताया कि तनिष्क की डकैती की योजना उसने अपने अन्य साथियों के साथ बनायी थी। घटना के दौरान यह दरोगा की वर्दी तथा रिहान ने सिपाही की वर्दी पहनी थी तथा रिहान ए0के0 47 लिये हुए था। यह भी बताया कि बरामद 06 लाख रूपये उसने गंगोह में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घोड़े वाले (सर्राफ) के यहां डकैती डाली थी। जिसके सम्बन्ध में थाना गंगोह पर मु0अ0सं0 445/13 धारा 395/412 भादवि पंजीकृत है, बरामद नकद रूपये इसी से सम्बन्धित हैं तथा बरामद आभूषण तनिष्क शोरूम डकैती के है। तनिष्क शोरूम से लूटकर पहनने के लिये जेवरात शबाना को दिये थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्त मुन्शाद ने एक दर्जन से अधिक सनसनीखेज लूट, डकैती आदि की घटनाओं को कारित करना बताया है। इस संबंध में थाना सदरबाजार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.मुन्शाद उर्फ आशु उर्फ फारूक उर्फ पहलवान निवासी खन्द्रावली थाना कांधला जनपद शामली।
2.आसिफ निवासी सैदपुरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
3.मौसम अली निवासी हलजौरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड।
4.शाहरूख निवासी डेरा इलाहीपुरा थाना सदर बाजार, जनपद सहारनपुर।
5. शोएब निवासी डेरा इलाहीपुरा थाना सदर बाजार, जनपद सहारनपुर।
6. शबाना निवासी खन्द्रावली थाना कांधला जनपद शामली।