लखनऊ: प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से भारत सरकार क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हथकरघा बुनकरों को स्वाभाविक मृत्यु के साथ-साथ दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में तथा पूर्ण एवं आंशिक निसक्तता के मामले में बढ़ा हुआ बीमा कवर एवं उच्चतर बीमा प्रदान कराना है।
योजना में प्रति बुनकर प्रीमियम रुपये 470.00 है, जिसमें बुनकर का अंश रु0 80.00 भारत सरकार का अंश रुपया 290.00 तथा भरतीय जीवन बीमा निगम का अंश रु0 100.00 सम्मिलित है।
अतिरिक्त लाभ में इस योजना के अंतर्गत आच्छादित कामगारों को शिक्षा सहयोग निधि के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अधिकतम चार वर्षों के लिए प्रति छात्र को 300.00 प्रति तिमाही की दर से योजना की शर्तों के अनुसार शैक्षिक अनुदान दिया जाता है।