लखनऊ: मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आतंकवाद के ख़तरे से प्रदेश को और अधिक सुरक्षित करने के उद्येश्य से आतंकवाद निरोधक दस्ते में स्पॉट (Special Police Operations Team) के नाम से कमांडो इकाई के लिए 694 पदों की कल स्वीकृति प्रदान की गई । इसी के साथ एटीएस में 316 नए पद सृजित किए गए हैं ताकि आतंकवादियों के बारे में अभिसूचना संकलनए इंटरनेट की निगरानी औरए घटनाओं की विवेचना तेज़ी से हो सके। अभी तक एटीएस में कुल 264 पद स्वीकृत थे। ATS द्वारा अपने थाने पर दर्ज मुकदमों की विवेचना तथा उनकी पैरवी स्वयं की जाती हैए जिस कारण विवेचना अधिकारियों की और आवश्यकता थी स सरकार द्वारा इस कमी को पूर्ण कर ATS को और अधिक बल प्रदान किया गया है स इस सृजन से मुक़दमो की विवेचना तथा पैरवीए आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर साइबर निगरानी तथा दिग्भ्रमित युवकों के De-redicalization के कार्यो में मदद मिलेगी स इसके साथ ही एटीएस को और संसाधनए वाहनए शस्त्र से सुसज्जित करने की योजना है।
दर्शन (Vision):
- उत्तर प्रदेश पुलिस में ख़तरनाक ऑपरेशन्स के लिए विश्व स्तरीय क्षमता की टीम हो
- यह इकाई जंबजपबे में अनुसंधान कर पूरे प्रदेश की कार्यप्रणाली में सुधार कराए स
उद्देश्य:
- राज्य स्तरीय पुलिस आप्रेशन्स टीम
- आतंकवाद और अपराध के विरुद्ध कार्रवाई के लिए
- पूरे प्रदेश में कहीं भी कार्रवाई कर सके
- प्रशिक्षण केंद्र: fighters, VIP
अतिरिक्त उद्देश्य:
- बेसिक पुलिस टैक्टिक्स में सुधार
- जनपदीय SWAT टीमों का विकास
खतरे का आंकलन:
- Bold Attack: (इतिहास: रामपुर सीआरपीएफ़ए अयोध्या जन्मभूमिए पठानकोट)
- अपहरण की स्थिति
- बम हमले की स्थिति
टीम का स्वरूप:
- High Risk Operations Team.
- हर टीम में स्नाइपर टीमए बम डिस्पोज़ल विशेषज्ञए श्वान दल औरए 2 संचार अधिकारी शामिल होंगे
- चालक वाहन चलाने के अलावा प्रशिक्षित पिहीजमत होंगे
- Fighters का paramedic प्रशिक्षण होगा
भविष्य में विकसित की जाने वाली क्षमताएँ:
- हाई-जैकिंग से निपटना
- हेलीकाप्टर से उतरनाए चढ़ना
- रात्रि आपरेशन की बेहतर क्षमताएँ
गठन हेतु कार्यवाही व स्वरुप:
- SPOT का गठनरू उत्तर प्रदेश पुलिस के अन्तर्गत विशेष पुलिस ऑपरेशन टीम (SPOT) के गठन हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कल (10/10/2017 को) स्वीकृति प्रदान की गई है।
- भवन: इसकी स्थापना हेतु अमौसी एयरपोर्ट के निकट रु0 109.82 करोड़ की लागत पर प्रथम चरण का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
- इसके प्रभारी अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक (SPOT) होगेंए जो अपर पुलिस महानिदेशक ए0टी0एस0 तथा पुलिस महानिरीक्षक ए0टी0एस0 के निर्देशन व नियंत्रण में कार्य करेंगें।
- पुलिस उप महानिरीक्षक (SPOT) के अधीन एक अपर पुलिस अधीक्षक व 2 पुलिस उपाधीक्षकए ऑपरेशन कार्यो हेतु तथा एक अपर पुलिस अधीक्षक व 2 पुलिस उपाधीक्षकए प्रशिक्षण केन्द्र व मुख्यालय हेतु नियुक्त होगें।
- इस इकाई में कुल 694 पद होगें ।