नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री बो बिडेन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा “अमेरिकी उपराष्ट्रपति जोसेफ बिडेन के ज्येष्ठ पुत्र श्री बो बिडेन के असामयिक निधन की खबर सुनकर मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। उनकी मृत्यु से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय एक होनहार व्यक्तित्व का असामयिक अंत हो गया है। बिडेन परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है”।