लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों के लिए संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने हेतु ‘‘पारदर्शी किसान सेवा योजना‘‘ के अंतर्गत किसानों का आनलाईन रजिस्ट्रेशन किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसान भाई किसान पंजीकरण केन्द्रों पर पंजीकरण करा सकते हैं।
कृषि विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार किसान पंजीकरण केन्द्रों पर अब तक 11,70,779 किसानों का आनलाईन पंजीकरण किया जा चुका है। किसान भाई घर बैठे अथवा लोकवाणी एवं जन सुविधा के केन्द्रों से पंजीकरण अथवा कृषि विभाग की वेबसाईट ंहतपबनसजनमतण्नचण्दपबण्पद पर आवेदन करके पंजीकरण करा सकते हैं। कृषि मजदूर एवं किसान भाई पंजीकरण कराने हेतु तीन अभिलेखों की फोटोकापी पंजीकरण केन्द्रों पर प्रस्तुत करेंगे तद्नुसार ही आनलाईन पंजीकरण किया जा सकेगा। लाभार्थी किसान की पहचान हेतु वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट में से कोई एक अभिलेख, भूमि की पहचान हेतु खतौनी की नकेल किन्तु खेतिहर मजदूरों के लिए खतौनी की नकल अनिवार्य नहीं होगी। काश्तकार अथवा खेतिहर मजदूर की बैंक की पासबुक की प्रथम पेज की फोटोकापी जिसमें खाताधारक का नाम, खाता, संख्या, बैंक का नाम अंकित हो उसे प्रस्तुत करना होगा तभी पंजीकरण किया जा सकेगा।