लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित ‘‘शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण, जल निकासी व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना’’ के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, लखीमपुर खीरी को चालू वित्तीय वर्ष में 184.06 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद, लखीमपुर खीरी को एस0सी0एस0पी0 के तहत 01 करोड़ 84 लाख 06 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस स्वीकृत धनराशि से नगर पालिका परिषद, लखीमपुर खीरी की विभिन्न मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण से संबंधित कार्य कराये जायेंगे।