लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जनपदों में धान क्रय केन्द्रों के संचालन एवं धान क्रय की प्रगति की समीक्षा आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान की। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि धान क्रय के सम्बन्ध में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और उनका भुगतान तुरन्त उनके खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक धान खरीद की स्थिति अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि 31 जनपदों में धान खरीद 25 सितम्बर से चल रही है। सभी जिलाधिकारी उन जनपदों में जहां पर धान क्रय केन्द्रों का संचालन अभी किया जाना है, पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, बिजनौर के जिलाधिकारियों से धान क्रय के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री जी ने फसल ऋण मोचन योजना के सम्बन्ध में भी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी लघु व सीमान्त किसान यदि पात्रता क्षेत्र में आता है, तो उसे योजना का लाभ हर हाल में दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऋण मोचन सम्बन्धी प्रमाण-पत्र 23 अक्टूबर तक किसानों को दिये जाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि एन0पी0एस0 समाधान योजना के तहत आ रहे किसानों के आधार को लिंक कराने तथा बचत खाता खुलवाने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, चन्दौली, मुजफ्फरनगर जनपदों के जिलाधिकारियों से फसल ऋण मोचन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।