नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना (डीएमआईसी) में ट्रंक ढांचागत संघटकों के विकास और महाराष्ट्र में 8.39 वर्ग किलोमीटर में फैले शेंद्रा क्षेत्र में शेंद्रा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र (एसबीआईए) के पहले चरण के लिए भूनिर्माण को मंजूरी दे दी है।
परियोजना की कुल लागत लगभग 1533.45 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जिसका निवेश डीएमआईसी ट्रस्ट द्वारा सिटी/नोड एसपीवी यानी औरंगाबाद इंडस्ट्रियल टाउनशिप लिमिटेड (एआईटीएल) में इक्विटी के रूप में किया जाएगा।
ट्रंक ढांचागत संघटक हैं-
° सड़क एवं उपयोगिता सेवाएं
° पुलों पर रेल (आरओबी)
° मलजल उपचार संयंत्र (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), कॉमन एफ्लुयेंट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम)
° एसबीआईए के लिए जिला प्रशासनिक भवन (डीएबी) और
° पहले चरण में विकास के लिए प्रारंभ में एसबीआईए के पहले चरण के लिए क्षेत्र भूनिर्माण पर विचार किया जा रहा है।
परियोजना क्षेत्र के विकास का मुख्य उद्देश्य एसबीआईए में विकासात्मक गतिविधियों की शुरूआत करनी है और स्थानीय तथा वैश्विक निवेश आकर्षित करना है।