लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त श्री अरविन्द सिंह बिष्ट ने लखीमपुर खीरी, हरदोई तथा सीतापुर जनपदों में विशेष कैम्पों का आयोजन करके लम्बित प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कुल 588 मामलों में से 559 मामलों को मौके पर ही निस्तारित किया।
सूचना आयुक्त श्री बिष्ट ने नौ जन सूचना अधिकारियों के विरूद्ध प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये का अर्थ दण्ड अधिरोपित किया है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-।। महाराजगंज, कुलसचिव, लखनऊ विश्व विद्यालय, लखनऊ प्रधानाचार्य करामात हुसैन गल्र्स पी0जी0 कालेज, लखनऊ प्रधानाचार्य गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, अशर्फाबाद लखनऊ तथा स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, उपवनों एवं पार्कों के जनसूचना अधिकारी को दण्डित किया है।
सूचना आयुक्त श्री बिष्ट ने बताया कि 3 जून से 11 जून तक रायबरेली एवं उन्नाव जनपदों में विशेष कैम्प आयोजित करके लम्बित आर0टी0आई0 के प्रकरणों की सुनवाई कर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि आर0टी0आई0 आवेदकों के हितों की आयोग द्वारा सुरक्षा की जायेगी।