बिजनौर: अवैध खनन की सूचना पर थाना नूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 अभितेन्द्र दो आरक्षियों के साथ ग्राम पोपला जागीर पहुॅचे। वहाॅं पर तीन बुग्गियों से अवैध खनन की हुयी मिट्टी ले जा रहे लोगों को रोकने पर मिट्टी ले जा रहे लोगों व ग्रामीणों द्वारा पुलिस पार्टी से मारपीट करते हुए पथराव किया गया। थाने से अतिरिक्त पुलिस पहुुंच कर पथराव कर रहे इरफान पुत्र मो0अली निवासी ग्राम ठेरीरोड व इमरान अहमद पुत्र नाफीस, अजीम पुत्र सकील, सलीम पुत्र सफीक, सफीक पुत्र बशीर, करान पुत्र शकील निवासीगण ग्राम पोपला जागीर को गिरफ्तार किया गया।