लखनऊ: जेठ के आखिरी और पांचवें मंगल के अवसर पर एक बार फिर लक्ष्मणनगरी के बजरंग बली के भक्तों ने भजन पूजन के साथ भंडारों का आयोजन कर अपनी श्रद्धाभक्ति प्रदार्शित की है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव ने आज कई स्थानों पर जाकर प्रसाद वितरण में सहभागिता की।
श्री राजेन्द्र चैधरी आज उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सूचना विभाग के मुख्य गेट पर आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रसाद वितरण में सहयोग किया। विकासद्वीप पर फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भंडारे में भी श्री चैधरी शामिल हुए। उनके साथ श्री आशीष यादव (सोनू यादव) विशेश कार्याधिकारी, मुख्यमंत्री तथा छायाकार श्री पवन भी थे।
श्री एस0आर0एस0 यादव ने आज सदर में श्री नवीन यादव के यहां आयोजित पूजा में श्री हनुमान भक्तों की श्रद्धा के साथ अपने को भी संबद्ध किया। इस अवसर पर श्री रामशंकर यादव, श्री रामकृपाल सिंह तथा श्री सज्जन सिंह भी मौजूद रहे। कृष्णानगर में भी श्री यादव ने श्री महेन्द्र यादव के द्वारा आयोजित पूजा में भाग लिया और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया।