लखनऊ: उ0प्र0 के लोकायुक्त मा0 श्री एन. के. मेहरोत्रा एवं सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन द्वारा संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सूचना विभाग परिसर में आयोजित सामाजिक सौहार्द एवं सदभावना की अनूठी मिशाल के प्रतीक विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया गया।
आपसी एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत, परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर पेश करते हुए पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री अब्दुल वहीद महामंत्री श्री अजय वर्मा, उपाध्यक्ष श्री जुबेर अहमद, एम.एम. मोहसिन आरिफ मुकीम, तौसीफ हुसैन एवं संजय गुप्ता आदि ने इस भण्डारे के आयोजन में उल्लेखनीय योगदान वर्ष 2005 से नियमित रूप से कर रहे हैं।
इस अवसर पर लोकायुक्त श्री मेहरोत्रा ने पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वो के निर्वहन पर हार्दिक बधाई देते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये योगदान को अद्वितीय बताया। सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन ने इसे एक सराहनीय एवं समाज को जोड़ने का सफल प्रयास बताया।
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम गणमान्य अतिथियों मा0 लोकायुक्त श्री एन.के. मेहरोत्रा, कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी एवं सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन ने संयुक्त निदेशक डा0 अशोक कुमार शर्मा, उप निदेशक सर्वश्री टी.एस. राणा, सै0 अमजद हुसैन, डाॅ0 राजेन्द्र यादव, डाॅ0 संजय राय, स्टाफ आफिसर श्री दिनेश कुमार गुप्त को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री अरविन्द सिंह गोप, मुख्यमंत्री के ओ0एस0डी0 श्री आशीष यादव उर्फ सोनू, श्री संदीप बंसल, सुश्री आराधना मिश्रा उर्फ मोना विधायक प्रतापगढ़ बाला प्रसाद तिवारी विधायक मोहम्मदी लखीमपुर खीरी, केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सांसद लखनऊ के प्रतिनिधि श्री अवध बिहारी सिंह, तथा सर्वश्री संजय कुमार गुप्त संजय श्रीवास्तव आर0सी0 भट्ट, अजय जायसवाल, सुरेश बहादुर सिंह, मनमोहन, सुरेन्द्र, सुनील कुमार, रतिभान सिंह, सहायक निदेशक बी.एल. मौर्य के अलावा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।