कुशीनगर: थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डूमरभार निवासिनी श्रीमती रामरती उम्र करीब 42 वर्ष पत्नी रामध्यान कुशवाहा, श्रीमती उमरावती उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी गोरख व श्रीमती सोना देबी उम्र करीब 32 वर्ष पत्नी श्रवण कुशवाहा हाईवे पर टहलने गयी थी। तीनों महिलाओं को प्राइवेट बस नम्बर यूपी-17 एटी- 3557 ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसमे श्रीमती रामरती, श्रीमती उमरावती की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा श्रीमती सोना देबी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। इस संबंध में थाना पटहेरवा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।