पाकिस्तान में जाकर कभी ना गाने की कसम खाने वाले मशहूर गायक अनूप जलोटा ने अब पड़ोसी मुल्क में अपनी प्रस्तुति दी हैं. जी हां, अनूप जलोटा ने पाकिस्तान में जाकर उर्दू में पवित्र भगवद् गीता की छंदें सुनाई. दरअसल अनूप ने एक साल पहले कहा था कि पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकवादियों को शह देता है. ऐसे में वो उस मुल्क में जाकर वहां के निवासियों का मनोरंजन नहीं करेंगे. लेकिन इस हफ्ते उन्होंने पाकिस्तान में जाकर प्रस्तुति दी. क्योंकि उनके मुताबिक पवित्र भगवद् गीता के जरिए विश्व को कुरुक्षेत्र में बदलने से रोकने के लिए उनका यह प्रयास है. अनूप ने कहा कि “भगवद गीता जीवन का उत्तर है, मुझे लगता है कि मूल्यों का प्रचार करना आवश्यक है. एक संगीतकार के रूप में शांति, सामंजस्य और प्रेम का संदेश देना एक बड़ा उद्देश्य है.”
अनूप जलोटा ने माना कि उन्होंने पाकिस्तान में कई गज़ल शो अस्वीकार कर दिया है लेकिन भगवत गीता का पाठ इसलिए किया ताकि विश्व शांति में कुछ योगदान कर सके. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रत्येक शहर में जाकर प्रस्तुति देने के लिए तैयार हूं अगर इससे हमारे मूल्यों को उजागर होता है.