14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता बुलन्दशहर को निलम्बित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने आज यहां उ0प्र0 आवास विकास परिषद के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय विभागीय कार्यों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागीय समस्त अभियन्ताओं को विकास एवं निर्माण कार्यों में सक्रियता लाने के निर्देश दिये।

श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने के लिये बुुलन्दशहर के विभागीय अधिशासी अभियन्ता श्री जवाहर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश प्रमुख सचिव डा0 प्रभात कुमार को दिये। उन्होंने आगरा तथा शाहजहांपुर के अधिशासी अभियन्ताओं क्रमशः सर्वश्री अजय सिंहल एवं नरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाने और उन्हें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निदेशालय लखनऊ से सम्बद्ध करने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिये।
श्री राणा ने विशेष सचिव श्री सी0एल0 पासी को भी कार्यों में शिथिलता बरतने के लिए कड़ी चेतावनी देते हुये कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग के दो मुख्य अभियन्ताओं सर्वश्री आर0पी0 सिंह तथा ए0के0 गर्ग को कार्यों में धीमी प्रगति के कारण कड़ी चेतावनी देते हुये एक माह में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के भीतर कार्यशैली में बदलाव तथा विकास एवं निर्माण कार्यों में गतिशीलता नहीं पायी गयी तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राणा ने प्रमुख सचिव डा0 प्रभात कुमार तथा विभाग के मुख्य अभियन्ता एवं निदेशक श्री उमाशंकर को विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन एवं  मानीटरिंग में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विभागीय अभियन्ताओं को क्षेत्र में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित चेकिंग करने, क्षेत्रीय भ्रमण करके कार्यों के गतिशीलता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियन्ताओं द्वारा किये गये निरीक्षण कार्यों की रिपोर्ट शासन को अनिवार्य रूप से भेजी जाय।
श्री राणा ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, सामान्य योजना, वार्डर एरिया क्षेत्रों में विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, भवन, सड़क, के0सी0ड्रेन निर्माण, पर्यटक स्थलों के विकास एवं निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव डा0 प्रभात कुमार, विशेष सचिव सर्वश्री छोटे लाल पासी, सुशील यादव तथा मुख्य अभियन्ता एवं निदेशक श्री उमाशंकर सहित प्रदेश के समस्त विभागीय अधीक्षण अभियन्ता/अधिशासी अभियन्ता एवं अभियन्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More