केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अगले पांच वर्षों के भीतर देश से उग्रवाद, आतंकवाद और सांप्रदायिकता जैसी समस्याओं का सफाया हो जाना चाहिए।
सिंह ने यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा कि आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रहे हैं।
Attended the PoP of IPS probationers at SVPNPA today and exhorted them to become role models for the people: https://t.co/zb338uYGox pic.twitter.com/aUGkrI4gyU
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 30, 2017
इसके अलावा परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा भी बना हुआ है। सिंह ने कहा कि हमें आतंकवाद और उग्रवाद की समस्या का स्थायी समाधान निकालना होगा और हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यहां तक कि भारत भी आतंकवाद से अप्रभावित नहीं है। हमलों का शिकार हुआ है। सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में आतंकवादियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है।
सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में विश्व को आतंकवाद, साइबर आतंकवाद और कट्टरवाद जैसी सुरक्षा से संबंधित कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने अकादमी की कल्याणकारी संस्था को पांच करोड़ रुपए मुहैया कराने की भी घोषणा की।