भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुरू होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर को न्यूज़ीलैंड टीम में शामिल किया गया है। उन्हें युवा ऑलराउंडर टॉड एस्टल के चोटिल होने की वजह से कीवी टीम में टी-20 सीरीज के लिए जगह दी गई है। 1 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पहले रॉस टेलर का न्यूज़ीलैंड टीम में चयन नहीं किया गया था। लेकिन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें घायल खिलाड़ी एस्टल के स्थान पर जगह दी गई है।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेस्सन ने टेलर को टी-20 टीम में शामिल किये जाने पर कहा कि “रॉस शानदार फॉर्म में हैं और वो एक अनुभवी बल्लेबाज होने कारण टीम के मध्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। टॉड एस्टल के लिए यह समय दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन टेलर को टीम में वापस देख हम खुश हैं।”
गौरतलब है कि टेलर काफी लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। उन्होंने अपना आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबला 30 मार्च 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में टेलर के बल्ले से सिर्फ 6 रन ही निकले थे। बात अगर टेलर के अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो 73 मैचों में उन्होंने 24.15 की औसत से 1256 रन बनाये हैं। टी-20 सीरीज से पहले खेली गई वनडे श्रृंखला को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया।