भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहला टी-20 मुक़ाबला 53 रनों से जीत लिया है. दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 202 रन बनाए थे, जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी.
अपना आख़िरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल रहे दिल्ली के आशीष नेहरा ने अंतिम ओवर डाला. हालाँकि इस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन दर्शकों ने अपने इस स्टार का जमकर उत्साहवर्धन किया.
न्यूज़ीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 28 और टॉम लाथन ने 39 रन बनाए. मिशेल स्टेनर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया.