देहरादून: आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में बृहस्पतिवार की सुबह बहुजन कर्मचारी संघ ने द्वार सभा का आयोजन किया जिसके माध्यम से निर्माणी के कर्मचारियों को निर्माणी में 19 जून को होने वाले यूनियन बैरिफिकेशन चुनाव के लिये प्रेरित किया तथा निर्माणी आवासों के खस्ताहाल को जल्द से जल्द सुधारने के लिये भी निर्माणी प्रशासन से अपील की।आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में बीकेएस के द्वारा बृहस्पतिवार को द्वार सभा के माध्यम से निर्माणी के तथा देश के हाल पर प्रकाश डालते हुए द्वारसभा के आरम्भ में बीकेएस के संगठन मंत्री कैलाश चन्द ने कहा कि देश में भाजपा सरकार को एक साल पूरा हो गया है जिसमें से प्रधानमंत्री जी ने इस एक साल में से अपना अधिकांश समय विदेशों में निकाल दिया और कहते हैं देश में मंहगाई घटी है इसलिए सरकारी कर्मचारियों का डीए भी घटा दो और घट गया पर क्या सब्जी,तेल,दालें,आटा सस्ता हुआ? नही फिर भी केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को छला हम इसका पूर जोर विरोध करते हैं तथा सरकारी कर्मचारियों के साथ हो रहे भेद भाव को बर्दाश्त नही करेंगें श्री कैलाश चन्द ने निर्माणी में 19 जून को होने वाले यूनियन बैरिफिकेशन चुनाव के लिये निर्माणी कर्मचारियों से इस चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बीकेएस के चुनाव चिन्ह रनिंग टाईगर पर टिक लगाकर भारी मतों से बीकेएस को मजबूती प्रदान करने की अीपल भी की
सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महामं़त्री इन्दर सिंह ने कहा कि निर्माणी में 19 जून को होने वाले यूनियन बैरिफिकेशन चुनाव से यूनियनों का सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है जो अब तक हुआ है अब नही होगा उन्होने कहा कि निर्माणी में अब तक चाहे प्रमोशन हो या क्वाटर आवंटन या फिर कहेें क्वाटरों की मेंटेनेंश हर जगह गडबड घोटाला चलता रहा है क्वाटर मरम्म्त की ही बात करें तो जो आम कर्मचारी हैं और जो नेता कर्मचारी है। उनके आवासों की मरम्मत की हालत में अन्तर देखकर की पता चलता हैं आम कर्मचारी की तो खिडकी का सिसा बदलवाने में सालों निकल जाते हैं पर खास नेताओं के आवासों में टाइलें विछवाने में समय नही लगता तो ये है हमारी निर्माणी की आवासों की मरम्मत व्यवस्था
इसके साथ ही निर्माणी में होने वाली कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी महामंत्री ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हाल ही में निर्माणी को जो बोर्ड से 50 बैकेन्सी मिली हैं प्रशासन उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की कृपा करे तथा विगत परीक्षाओं में हुए गडबडी जैसे कारनामों से आने वाली परिक्षाओं को बचाए इसके साथ ही श्री इन्दर सिंह ने कहा है कि हमारे प्रशासन को शायद ध्यान हो कि हमारी निर्माणी में होने वाली विगत परीक्षाओं में हस्ताक्षर मैच जैसी समस्या जो आयी थी मै आशा करता हंू कि भविष्य ममें निर्माणी प्रशासन इस पर सजग रहेगा और ऐसी गडबडी से अपनी निर्माणी को बचायेगा उन्होने निर्माणी कर्मचारियों के हितकारी यूनियन बीकेएस के लिये निर्माणी के कर्मचारियों से 19 जून को होने वाले यूनियन बैरिफिकेशन चुनाव में बीकेएस को मजबूती प्रदान करने की भी अपील ताकि बीकेएस के कार्यकर्ता निर्माणी में चल रहे गोरखधंधों पर लगाम कस सकें उन्होने निर्माणी के कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि अब उनके साथ प्रशासन द्वारा कोई भी भेदभाव नही किया जायेगा
उन्होने ये भी कहा कि वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान जोंरों पर है और हमारी निर्माणी को स्वच्छता प्रदान करने वाले ठेकेदार के मजदूरों का टेन्डर खत्म है जिससे निर्माणी ही नही आवास परिसरों में भी गन्दगी चमकने लगी है मैं निर्माणी प्रशासन से उन गरीब मजदूरों के लिए भी काम मांगता हंू जिससे उनका चूल्हा भी जले और निर्माणी में स्वच्छता भी बनी रहे
द्वार सभा को समापन की ओर ले जाते हुये यूनियन के प्रधान श्री उमेश विरोद्य ने निर्माणी में 19 जून को होने वाले यूनियन बैरिफिकेशन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह चुनाव भारत सरकार के आदेशानुसार हर पांच वर्ष में कराया जाता जो कि भारत सरकार के उपक्रमों में यूनियनों को प्रशासन की कार्यप्रणाली पर ध्यान रखने का अधिकर प्रदान करता है परन्तु निर्माणी में कुछ संगठनों ने भारत सरकार के आदेश को ताक पर रखते हुए स्वयं अपनी तानाशाही के बल पर कर्मचारियों को डरा धमकाकर अपना बैरिफिकेशन कर डाला जो कि भारत सरकार के आदेश के बिलकुल विपरित है उन्होने कहा कि पहलें की भांति ये नही चलेगा नियम और कानून के दायरे में ही रहकर निर्माणी प्रशासन को ये चुनाव कराने होंगें हम तो इस इस रेस के नये घोडे हैं हमें डरने की जरूरत नही है डरना तो पूरानों को चाहिए जो बूढे हो चलें हैं और दौड से बाहर होने की कगार पर हैं साथ ही उन्होने बहुजन कर्मचारी संघ कों निर्माणी कर्मचारियों से मजबूती प्रदान करने की अपील भी की बीकेएस की द्वार सभा में निर्माणी के सैकडों कर्मचारियों ने भागीदारी की इस मौके पर महामंत्री इन्दर सिंह प्रधान उमेश विराद्य,कैलाशचन्द,चन्द्रपाल सिंह,पवन कुमार,राजवीर सिंह,देवेन्द्र सिंह,ओमपाल सिंह,सुदेश कुमार,मानवेन्द्र कुमार,मनीश कुमार,अनिल टांक,हरीराज सिंह, सतीश हनुमन्त व आशा देवी आदि उपस्थित रहे