देहरादून: राज्य के 17 वें स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस समारोह को हर्शोल्लास से मनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें। उन्होने निर्देष दिये कि 8 व 9 नवम्बर को जनपद के मुख्य राजकीय भवनों तथा मुख्य चैराहों को छोटे-छोटे बल्बों से प्रकाषमान किया जाये। उन्होने निर्देष दिये कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के षहीदों को षहीद स्मारक देहरादून में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा षहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को षहर में सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें लोक क्षेत्रीय लोक संगीत/लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है के निर्देष संस्कृति विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि यदि किसी विभाग विषेश प्रकाषन कर रहे हैं उसका विमोचन प्रभारी मंत्री से करवाया जाये। उन्होने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर षिक्षा विभाग के अधिकारियो ंको ‘‘ उत्तराखण्ड क्विज प्रतियोगिता’’ का आयोजन करने के निर्देष दिये। 8 नवम्बर 2017 को अयोजित होने वाली मैराथन के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को पुलिस अधीक्षक यातायात से साथ समन्वय स्थापित करते हुए मैराथन का रूट निर्धारित करने तथा खेल रत्न, द्रोणाचार्य अवार्ड आदि दिये जाने हेतु आयोजन सूचना विभाग की विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम के साथ ही किया जायेगा, जिसके लिए खेल विभाग के अधिकारियों को सूचना विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देष दिये। उउन्होने निर्देष दिये कि जनपद में यदि किसी विभाग की योजना भवन का षिलान्यास, लोकार्पण प्रस्तावित हो तो राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कर लें तथा यदि कोई विभाग अपनी नये कार्यक्रम या परियोजना/योजना का षुभारम्भ किया जाना है तो इसी अवधि में किया जाये। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देष दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल एवं अरविन्द पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी ऋशिकेष हरिगिरि गोस्वामी, मसूरी मीनाक्षी पटवाल, डोईवाला कुसुम चैहान, चकराता सहित सम्बन्धित जनदीय अधिकारी उपस्थित थे।