देहरादून: अध्यक्ष राज्य खनिज विकास परिषद उत्तराखण्ड के निजी सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि कल दिनांकः 04.06.2015 को फिनलैण्ड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के लाल, कुवॅर दिव्य प्रताप सिंह ने डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करते हुए ब्राउन्ज मैडल जीता है।
वरिष्ठ विधायक(कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं सात वर्ष तक लगातार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे एवं एशियन चैम्पियन कुवॅर प्रणव सिंह ‘‘चैम्पियन’’ के पुत्र है जिनकी आयु 18 वर्ष है। इनका कद 6‘8‘ और वजन 123 किलो है। ये अत्यधिक ऊॅचे कद के होने के कारण आम बन्दूक इनके लिए छोटी पड़ती है। इसलिए कुॅवर दिव्य प्रताप सिंह के लिए इटली से पैराजी कम्पनी की विशेष बन्दूक आयात की गयी। स्मरण रहे कि यह प्राचीन लण्ढौरा रियासत में राजघराने के वंशज हैं और 12 वीं कक्षा पास करने के उपरान्त लाॅ कोर्स में अध्यनरत हैं।
कॅंुवर दिव्य प्रताप सिंह का लक्ष्य भविष्य मे ओलम्पिक में पदक जीतकर भारतवर्ष तथा अपने राज्य उत्तराखण्ड का नाम ऊॅचा करना है। आज वास्तव में हम सब उत्तराखण्ड वासियों को गर्व हो रहा है कि हमारे बीच में ऐसी प्रतिभा है जो विश्व के मानचित्र पर हमें गौरवान्वित कराने की क्षमता रखता है। राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे विशिष्ठ प्रतिभा विरला ही जन्म लेती है। उचित संरक्षण एवं उचित ट्रेनिंग करवायं जिससे उनकी प्रतिभा में और निखार आए और वे सदैव पुरी दुनिया में भारतवर्ष तथा अपने राज्य उत्तराखण्ड का नाम रोशन रहे।