लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्र्रामीण अभियंत्रण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने विभागीय समस्त अधीक्षण एवं अधिशासी अभियंताओं को प्रदेश के समस्त चयनित डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामों में सी0सी0 रोड, के0सी0 ड्रेन तथा शासकीय भवनों के निर्माण कार्यों में सक्रियता लाने और निर्धारित अवधि में निर्माण कार्यों को पूरा करने के कड़े निर्देश दिए है।
श्री राणा ने डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत सी0सी0 रोड एवं के0सी0 ड्रेन के निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश के 39 जनपदों से प्राप्त 2015-16 की कार्य योजना पर तेजी से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
श्री राणा ने 39 जनपदों के जिलाधिकारियों को अनुमोदित कार्य योजना की शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने, 12 जनपदों के जिलाधिकारियों को कार्ययोजना अनुमोदित कर तत्काल ग्रामीण अभियंत्रण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित करने, 06 जनपदों के प्राक्कलन तैयार करने एवं 18 जनपदों के जिलाधिकारियों को कार्ययोजना से संबंधित ग्रामों की सूची मुख्यालय को शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।