देहरादून: नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून एवं भारत विकास परिषद द्वारा ओ.एन.जी.सी देहरादून के सहयोग से रविवार 7 जून 2015 को प्रातः 8 बजे से पिरामिड होम डिवाईन आश्रम, सेलाकुई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ कैबिनैट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार द्वारा किया जाएगा।
शिविर में ओ.एन.जी.सी के सौजन्य से नेत्ररोग, दन्तरोग, बाल रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग तथा भारत विकास परिषद के सहयोग से आयुर्वेदिक उपचार तथा एक्यूपे्रशर/सुजोक चिकित्सा द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान, देहरादून (एन.आई.एच, दे.दून) के सहयोग से दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर विकलागों का परीक्षणोपरान्त सहायक उपकरण भी निःशुल्क प्रदान किये जाएगें।
शिविर का शुभारम्भ निदेशक एवं कमाडेंट जनरल, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड श्री राम सिंह मीना, जिलाधिकारी देहरादून श्री रविनाथ रमन तथा सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री चन्द्रगुप्त विक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।