मुजफ्फरनगर: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर काली नदी शामली रोड के पुल के पास मोटर साइकिल पर 02 व्यक्ति काली नदी पर मुजफ्फरनगर की तरफ से तेजी से आते दिखाई दिये, उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को पुुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया, तो उक्त मोटर साइकिल पर सवार पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर अचानक फायर झोंक दिया और बुढाना मोड की तरफ भागने लगे। पुलिस बल द्वारा उक्त मोटर साइकिल का पीछा किया गया । पुलिस बल को अपने पीछे आता देखकर व अपने आप को पुलिस बल द्वारा घिरा देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पक्की सडक से रजवाहे की पटटी पर भागने लगे तभी रजवाहे की पटटी पर जाकर मोटर साइकिल फिसल गयी एवं दोनों पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे, तो पुलिस बल द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमंे 01 अभियुक्त को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया है, जिसकी पहचान अभियुक्त वसीम पुत्र ननवा निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप मंे हुई, जो 01 शातिर किस्म का लूटेरा/हत्यारा प्रवृति का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद मुजफ्नगर, मेरठ, हरिद्वार के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है तथा मु0अ0स0ं 2260!17 धारा 392 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त मौके से भागने मंे सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है। मुठभेड के दौरान उ0नि0 श्री राधेश्याम यादव के पैर में भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा देशी 315 बोर मय 05 अदद जिंदा व 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाईल सैमसंग काला रंग, 4 खोखा कारतूस 9 एमएम, 01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो सिल्वर रंग बिना नम्बर बरामद किया गया।
पलिस मुठभेड मंे अभियुक्त वसीम पुत्र ननवा निवासी उपरोक्त को गोली लगने से घायल हो गया, जिसका उपचार अस्पताल में कराया गया।
इस सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. वसीम पुत्र ननवा निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 05 अदद जिंदा व 03 खोखा 315 बोर
2. 01 मोबाईल सैमसंग काला रंग
3. 04 अदद खोखा कारतूस 9 एमएम
4. 01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो सिल्वर रंग बिना नम्बर।
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0- 2370/09 धारा 356.504.506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0सं0- 172/17 धारा 392 भादवि थाना मंगलौर हरिद्वार।
3.मु0अ0सं0- 740/13 धारा 379.411 भादवि थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
4.मु0अ0सं0- 741/13 धारा 420.467.468.471.414 भादवि थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
5.मु0अ0सं0- 168/10 धारा 452.380.411 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर।
6.मु0अ0सं0- 1972/16 धारा 147.148.149.504.323.506.452.307.336 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
7.मु0अ0सं0- 714/14 धारा 384.452.323.506.427 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
8.मु0अ0सं0- 2260/17 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
9.मु0अ0सं0- 2015/16 धारा 392.411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।